Singrauli News: भारतीय जनता पार्टी ने तीन होल्ड मण्डल अध्यक्षों के नाम का किया ऐलान
जयंत के निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष को लगा तगड़ा झटका

सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने जिले के होल्ड तीन भाजपा मण्डल अध्यक्षो के नाम की घोषणा किया है। जिसमें सरई, जयंत व निवास मण्डल शामिल है। इधर सबसे ज्यादा कसमकस भाजपा मण्डल जयंत के लिए था। निवर्तमान अध्यक्ष संदीप झा एवं उनके समर्थको को तगड़ा झटका लगा है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी मण्डलों के चुनाव के दौरान करीब आधा दर्जन मण्डलों ने निर्वाचन के लिए बनाये गये गाईड लाईन का पालन न करने का आरोप लगाया गया था। जहां भाजपा प्रदेश निर्वाचन कार्यालय मण्डलों के चुनाव को स्थगित कर होल्ड कर दिया गया था। पिछले पखवाड़ा बरगवां मण्डल के अध्यक्ष का ऐलान हुआ था। वही काफी दिनों बाद निवास, सरई एवं जयंत मण्डल अध्यक्षों के नाम का घोषणा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने किया है। जिसमें जयंत मण्डल में कमलेश वर्मा पार्षद, सरई मण्डल रामधनी यादव जनपद सदस्य एवं निवास मण्डल में इन्दू शाह को मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि अभी देवसर एवं जियावन मण्डल के अध्यक्ष पद होल्ड में हैं। यहां सिहावल विधायक ने निर्वाचन के दौरान आपत्ति जताया था। तीन मण्डलों में से सबसे ज्यादा चर्चा जयंत मण्डल को लेकर था। जहां कुछ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी और मानकर चल रहे थे कि संदीप झा दोबारा रिपिट होंगे। लेकिन प्रदेश संगठन ने संदीप झा को तगड़ा झटका देते हुये पार्षद कमलेश वर्मा को मण्डल अध्यक्ष घोषित कर लोगों को चौका दिया। हालांकि भाजपा की एक धड़ा पहले से ही कमलेश वर्मा के पक्ष में था। किंतु संदीप झा एवं उनके समर्थक बड़े दिग्गज नेता कमलेश को नजरअंदाज कर रहे थे। परंतु प्रदेश नेतृत्व ने उनकी ही बात नही माना।