Singrauli News: केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मिले सांसद
एनएच-39 एवं प्रयागराज सड़क के बारे में हुई चर्चा

सिंगरौली। जिले के निर्माणाधीन एनएच 39 एवं प्रस्तावित प्रयागराज सिंगरौली के सड़क कार्य में प्रगति लाने सहित नवीन सड़को को मंजूरी दिलाये जाने के लिए सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मिले ।
लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा संसद भवन में केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से भेंट कर सीधी-सिंगरौली सड़क की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया तथा शीघ्र नया टेंडर कर कार्य प्रारंभ करने, सिंगरौली-प्रयागराज मार्ग की प्रक्रिया में तेजी लाने व सिंगरौली से जबलपुर वाया सरई, टिकरी, मझौली, ब्यौहारी, विजयसोता को राजमार्ग के रूप में स्वीकृति प्रदान करने के लिए आग्रह करते हुए मांग पत्र सौपा। केंद्रीय मंत्री ने सांसद द्वारा रखी गई बातों को गंभीरता से विचार करते हुए सीधी-सिंगरौली सड़क के संबंध में तत्काल अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।