मध्य प्रदेश

Singrauli News: मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन बाल अपचारी गिरफ्तार

चितरंगी पुलिस ने आधा दर्जन मोटरसाइकिलो को किया बरामद, चोरी की बाईक खरीदने वालों पर हुई कार्रवाई

Join WhatsApp group

चितरंगी पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का भण्डोफोड़ करते हुये तीन बालअपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब सवा 6 लाख कीमत के आधा दर्जन मोटरसाइकिलो को बरामद करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार बालअपचारी तेलगवां जमोड़ी सीधी एवं नौगई पिपरहवा के निवासी हैं।

 

चितरंगी थाना प्रभारी टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि मोटरसाइकिलो के चोरी की घटना की सूचना लगातार मिल रही थी। जिसके लिए घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेजो को खंगालने एवं अवलोकन करने के लिए एएसपी अभिषेक रंजन एवं एसडीओपी राहुल सैयाम के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम गठित करते हुये मुखबिरो को सतर्क किया। 16 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना मिली है। जिसे गंभीरता से लेते हुये वहां के आसपास में लगे सीसीटीव्ही कैमरो से पतासाजी की जाने लगी। इस बीच मुखबिरों की सूचना पर बीते दिन कल गुरूवार को पुलिस टीम ने तीन संदेही विधि विरूद्ध बालअपचारी बालको को पूछतांछ के लिए थाना लाया गया। जहां तीनों नाबालिको ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उनके कब्जे से बरामद हुआ है। पुलिस ने मोटरसाइकिलो को जप्त करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में टीआई के अलावा उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव, प्रआर कैलाश सिंह, आर मुकेश पाण्डेय, सुभाष पाल, सुदर्शन चौहान, राजेश मिश्रा, अमलेश सिंह, सर्वदानन्द राय, सचिन शुक्ला, साईबर सेल प्रशांत केसरी, नन्दकिशोर एवं राहुल की भूमिका सराहनीय रही है।

 

इन्हें बेची गई थी बाईके, बने आरोपी

टीआई के अनुसार बाल अपचारियों ने बाईको की चोरी कर बेच दे रहे थे। जिसमें मकरन्द उर्फ गप्पू यादव पिता रामगोपाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बरवाटोला थाना बरगवा, पृथ्वीराज सिंह गोड़ पिता भोला सिह गोड़ उम्र 28 वर्ष, रावेन्द्र यादव पिता सरोज यादव उम्र 24 वर्ष निवासी धवई हाल चितरंगी ने खरीदी किया था। पुलिस ने इन्हें भी आरोपी बनाया है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *