मध्य प्रदेश
Singrauli News: विद्युत टावर में युवक युवती ने लगाई फांसी, जांच में जुटी बरगवां पुलिस

सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेखड़ा में एक हृदयविदारक घटना देखने को मिली। ग्राम खेखड़ा निवासी नव युवक व युवती ने एक साथ विद्युत टावर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिस किसी ने भी यह दृश्य देखा हुआ आवाक रह गया। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई।
बताया जाता है कि 23 वर्षीय विनोद केवट पिता शंकर लाल केवट और 19 वर्षीय मधु केवट पिता प्रहलाद केवट दोनों एक ही ग्राम के थे। कुछ समय पूर्व विनोद केवट का विवाह भी हो गया था। मौके पर पहुंची बरगवां पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है, वहीं निरीक्षक राकेश साहू के अनुसार प्रथम दृश्टिकोण से यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।