मध्य प्रदेश
Singrauli News: सात दिन बाद मिला दिलीप का गोपद नदी में शव

सिंगरौली। निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम भरसेड़ी के करवाही निवासी एक युवक एक सप्ताह पूर्व गोपद नदी में लकड़ी पकड़ने के नियत से छलांग लगा दिया था। जहां आज दिन गुरूवार को पुलिस चौकी कुंदवार क्षेत्र के हर्रहवा गांव के गोपद नदी से गोताखोरों ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर रावाना किया। ज्ञात हो कि दिलीप केवट उम्र 23 वर्ष ने गोपद नदी में पिछले सप्ताह छलांग लगा दिया था।



