Singrauli News: ऑटों वाहन में बुजुर्ग के साथ लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में रही कामयाब

सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के हर्रई मार्ग में एक 75 साल बुजुर्ग के साथ ऑटो में सवार तीन युवको ने मारपीट कर मोबाईल समेत अन्य सामान लूटपाट कर लिये थे, फरियादी के रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीव्ही फु टेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही। घटना सूचना के 24 घंटे के अंदर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कोतवाली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले के फरियादी रविन्द्रनाथ यादव पिता स्व पशुपतीनाथ यादव उम्र 75 वर्ष निवासी सेक्टर-बी दुद्धिचुआ विंध्यनगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि बैढ़न बस स्टैण्ड से अपने घर दुद्धिचुआ जाने के लिए ऑटो में बैठा, ऑटो में मेरे अलावा ऑटो चालक को छोड़कर तीन और लड़के बैठे थे। ऑटो चालक के द्वारा विंध्यनगर ले जाते समय एनसीएल ग्राउण्ड हर्रई के अंदर अपनी आटो को जबरजस्ती और सवारी बैठाना है बोलकर ले गया और ऑटो का ड्रायवर तथा अन्य तीन बैठे हुए लड़के चारो लोग मिलकर मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर डरा धमकाकर मेरा सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीन लिये हैं और मेरे कुर्ते के जेब को चेक करने के चक्कर में मेरे कुर्ते को फाड़ दिये हैं।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में आरोपी अज्ञात के विरूद्ध अपराध बीएनएस की धारा 304,3 (5),309 (6),296,351 (3),324 (4) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना बैढ़न से विंध्यनगर रोड में लगे करीब 30 से 40 सीसीटीव्ही कैमरों को चेक किया गया तो पाया गया कि आरोपी विशाल सोनी पिता स्व. मंगल प्रसाद सोनी उम्र 24 वर्ष, गुड्डू उर्फ उपेन्द्र यादव पिता स्व. जियालाल यादव उम्र 25 वर्ष व राजकुमार सोनी पिता स्व. मंगल सोनी उम्र 25 वर्ष उक्त तीनों निवासी गनियारी अम्बेडकर चौक बैढ़न बलियरी का होना पाया गया है।
तीनों शातिर हैं आरोपी, जुर्म कबूला
पुलिस के अनुसार विवेचना क्रम में 3 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ किया गया तो आरोपीगणों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये एवं फरियादी से लूटा गया मोबाइल व घटना में उपयोग किये गये ऑटो को मामले में जप्त किया गया है। सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं जिनके विरूद्ध चोरी, लूट, मारपीट से संबंधित कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं। बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि उदयचंद करिहार, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि पप्पू सिंह, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, अवधलाल सोनी, पवन पाण्डेय, आर अभिमन्यु उपाध्याय, गौतम कुमारए संजू धुर्वे, अखिलेश माझी, अजय कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा।