Singrauli News: अपने-अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार जरूर दें: राठौर
समूद में आयोजित हुई विधिक साक्षरता शिविर,न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्षवर्धन राठौर ने दी अपराधों से दूर रहने की दी गई समझाइस

सिंगरौली । सरई नालसा की कार्य योजना अनुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली हितेंन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में व सचिव मनोरम तिवारी के मार्गदर्शन में एवं तहसील सरई न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हर्षवर्धन राठौर के नेतृत्व व उपस्थिति में पैरालीगल वॉलंटियर शिवप्रसाद साहू द्वारा विगत दिवस 15 जून को नगर परिषद सरई वार्ड क्रमांक 10 समूद शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय समूद प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन करवाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरई मंचासीन रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष राधा सिंह द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता संघ तहसील सरई अध्यक्ष संतोष रजक। मुख्य अतिथि तहसील सरई न्यायाधीश हर्षवर्धन राठौर ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए नि:शुल्क विधिक सेवा साइबर अपराध सहित अन्य कानूनी जानकारी दी। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है। सभी माताऐं बहने अपने-अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार जरूर दें। बच्चों के ऊपर नजर बनाए रखें, बच्चा कहीं गलत रास्ते में तो नहीं जा रहा, कहीं अपराध में तो लिप्त नहीं जा रहा, विषेश पहल कराना जरूरी है।
आजकल छोटे-छोटे विवाद बड़ा बन जाता है और फिर कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाते हैं। जबकि आपसी सहमति और समझौता से निपटाया जा सकता है। छोटे-छोटे विवादों को बहुत बड़ा नहीं बनना चाहिए, क्योंकि उससे आपका और कोर्ट दोनों का समय बेकार जाता है। वहीं उन्होंने पाक्सो एक्ट अधिनियम 2012 की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस कानून का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यौन शोषण से बचाना है। इस कानून के तहत ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। आगे उन्होंने कहा कि अपराध नहीं करने और अपराध से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में शामिल प्रधानाध्यापक सुषमा पनाड़िया, अधिवक्ता जागेश्वर सिंह, नाजिर न्यायालय भिमटे सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।