Singrauli News: सरई में 25 को मुख्यमंत्री डॉ. Mohan Yadav का कार्यक्रम तय
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों से

सिंगरौली । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सिंगरौली जिले के सरई में 25 जून को आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री सरई में आयोजित नारी शासक्तिकरण एवं जन जाति गौरव सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को मद्देनजर रखते हुये कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौपा गया है।
वही कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड सभास्थल पर मंच का निर्माण समय सीमा के अंदर कराये जाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 को सरई में स्थित सीएम राईज विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले नारी शसक्तिकरण एवं जन जाति गौरव सम्मेलन में शामिल होंगे। वही जिले के विकास के कई निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण सहित हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सभास्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर आम जन मानस को शासन की जन कल्याणकारी योजनओं के बारे में अगवत करायेंगे। कलेक्टर द्वारा जिलाधिकारियों को सौपे गये दायित्वों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। वही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय से बाहर नही जायेंगे।