बड़ी खबर; कुरूक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन में अचानक से लगी आग, स्टेशन पर मचा अफरा-तफरी

MP News : इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से आई है। कुरूक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन में अचानक आग लग गई। यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से रवाना हुई। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई।
दरअसल, कुरूक्षेत्र से खजुराहो जाने वाली ट्रेन संख्या 11842 के डी-5 कोच में ईशानगर स्टेशन के पास अचानक आग लग गई। कोच से धुआं निकलता देख यात्रियों ने किसी तरह चेन खींचकर ट्रेन रोकी। यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर त्वरित नियंत्रण से बड़ी दुर्घटना को रोका जा सकता है। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई। आगजनी के बाद ट्रेन एक घंटे तक ईशानगर स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन एक घंटे देरी से गंतव्य के लिए रवाना हुई।
डी5 जनरल कोच में आग लगी
इवेंट था डी5 जनरल बॉक्स। जहां बहुत सारे लोग यात्रा करते हैं। लेकिन अगर रेलवे स्टेशन पर कोई हादसा हो जाए तो रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से उस पर काबू पाया जा सकता है। अगर यह हादसा रास्ते में कहीं होता तो सामान्य डिब्बे में बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं होता, इससे बड़ा हादसा हो सकता था।
मोटर बेल्ट अधिक गर्म होने के कारण आग लगी
बताया जा रहा है कि आग मोटर बेल्ट के अधिक गर्म होने के कारण लगी। स्टेशन मास्टर आशीष यादव ने बताया कि जब ट्रेन चलने लगी तो उनकी नजर कोच पर पड़ी। आग और धुआं देख ट्रेन रोक दी गई। कोई जनहानि नहीं हुई। चलती ट्रेन से हादसा होने से बड़ा हादसा हो सकता था।