MP Police News : पुलिस टीम पर भीड़ ने की पथराव, जान बचाकर भागी पुलिस, विडियो वायरल

MP Police News : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में देर रात पुलिस टीम पर हमला हुआ। भीड़ ने पुलिस टीम और डायल 100 की गाड़ियों पर पथराव कर दिया। जिसे देख पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल है। पूरी घटना बिजय थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात रावत समाज के लोगों ने कुशवाह समाज के लोगों की पिटाई कर दी। देखते ही देखते विवाद शुरू हो गया। कुशवाह समाज ने पुलिस पर रावत समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने गुस्से में आकर सड़क भी जाम कर दी।
घटना की सूचना पाकर पुलिस और डायल 100 की टीम बरखेड़ा रोड पर जाम खुलवाने के लिए पहुंची। उस वक्त गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। यह देख पुलिस वाले किसी तरह जान बचाकर भागे, लेकिन भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है।