SINGRAULI NEWS : सिंगरौली में परिवहन विभाग की सख़्त कार्यवाई, 15.10 लाख रुपये का राजस्व हुआ संग्रह

सिंगरौली | जिलाध्यक्ष के आदेश पर जिला परिवहन अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश एवं चेक-पॉइंट प्रभारी सुश्री विभा ऊके के सशक्त क्रियान्वयन का प्रत्यक्ष परिणाम सामने आया है। चेक-पॉइंट यूनिट द्वारा ताबड़तोड़ एवं योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए ₹15,10,000/- (शब्दों में: पंद्रह लाख दस हजार रुपये) का राजस्व एकत्र किया गया है।
इस प्रभावी प्रवर्तन के चलते परिवहन विभाग इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बंधा–उज्जैनी माइंस पर परिवहन विभाग की सीधी नज़र
अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध बंधा–उज्जैनी माइंस क्षेत्र को योजनाबद्ध कार्रवाई का प्रमुख केंद्र चिन्हित किया गया है।
परिवहन विभाग के चेक-पॉइंट विंग एवं रोड सेफ्टी यूनिट द्वारा सिंगरौली जिले में नियमविरुद्ध संचालित मालवाहक वाहनों पर निरंतर, सघन एवं प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इसका उद्देश्य—
सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना
वैधानिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करना
शासकीय राजस्व का संरक्षण करना
करोटी चेकिंग अभियान: शासकीय कार्य में बाधा पर FIR
करोटी चेकिंग अभियान के दौरान अवैध खनिज परिवहन से जुड़े गंभीर मामले सामने आए।
जाँच के समय कुछ वाहन स्वामियों/संबद्ध व्यक्तियों द्वारा—
शासकीय कार्य में बाधा
दबाव एवं धमकी
भीड़ एकत्र कर कार्रवाई रोकने का प्रयास
किया गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना वैढ़न में संबंधित वाहन स्वामी के विरुद्ध FIR दर्ज की गई।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब ऐसे मामलों में केवल जप्ती नहीं, बल्कि अनिवार्य आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।
लोक सेवकों के कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा को राज्य के विरुद्ध अपराध मानते हुए कठोर धाराओं में FIR दर्ज की जाएगी।
- बंधा–उज्जैनी माइंस घोषित: High-Risk / Hot-Spot
करोटी चेकिंग अभियान के बाद बंधा–उज्जैनी माइंस क्षेत्र को अवैध खनिज परिवहन की दृष्टि से High-Risk / Hot-Spot घोषित किया गया है।
प्रशासनिक आकलन में सामने आया कि—
बिना पंजीयन एवं वैध परमिट
बिना फिटनेस एवं बीमा
कर-अपवंचन
के माध्यम से लोडर, ट्रिप-टेलर एवं भारी मालवाहक वाहनों द्वारा संगठित स्तर पर खनिज परिवहन किया जा रहा है, जिससे—
शासकीय राजस्व को भारी हानि
सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता जोखिम
पर्यावरणीय क्षरण
लगातार बढ़ रहा है।
⚠️ कठोर चेतावनी: बंधा–उज्जैनी अब “नो-सेफ ज़ोन”
चेक-पॉइंट यूनिट प्रभारी ने दो-टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा—
“करोटी में दर्ज FIR केवल एक उदाहरण है।
बंधा–उज्जैनी माइंस क्षेत्र में अगली कार्रवाई सीधे FIR पर समाप्त होगी।
नियमविरुद्ध संचालित किसी भी वाहन को अब बख़्शा नहीं जाएगा।”
🔒 संयुक्त विभागीय अभियान: अगला चरण
आगामी दिनों में परिवहन विभाग एवं खनिज विभाग का Joint Operation संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत—
तत्काल वाहन जप्ती
भारी अर्थदंड
FIR एवं आपराधिक प्रकरण
वाहन/परमिट निरस्तीकरण
बार-बार उल्लंघन करने वालों की ब्लैकलिस्टिंग
जैसी कठोरतम कार्यवाहियाँ सुनिश्चित की जाएँगी।
झींगुरदा: ऐतिहासिक कार्रवाई का संदर्भ
झींगुरदा क्षेत्र में पूर्व में की गई परिवहन विभाग की ऐतिहासिक कार्रवाई ने अवैध खनिज परिवहन के एक संगठित नेटवर्क को उजागर किया था।
एक साथ हुई सख़्त जप्तियों और वैधानिक कदमों ने प्रशासन की प्रतिबद्धता को सिद्ध किया और पूरे जिले में नियमविरुद्ध परिवहन के विरुद्ध सशक्त संदेश दिया।
मुख्य बिंदु (Highlights)
करोटी चेकिंग अभियान में FIR दर्ज
शासकीय कार्य में बाधा — गंभीर आपराधिक कृत्य
बंधा–उज्जैनी माइंस High-Risk / No-Tolerance ज़ोन घोषित
परिवहन–खनिज विभाग का संयुक्त अभियान तय
भविष्य की कार्रवाई FIR-केंद्रित एवं अत्यंत कठोर




