‘Gangubai Kathiawadi’ के प्रदर्शन के तीन साल पूरे

बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के प्रदर्शन के तीन साल पूरे हो गये हैं. 2022 में, जब इंडस्ट्री अब भी महामारी के असर से उबरने की कोशिश कर रही थी और सिनेमाघरों को दर्शकों की कमी से जूझना पड़ रहा था, तब संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने सिनेमा बिजनेस को नई जान दी. यह फिल्म बॉलीवुड के लिए आइस-ब्रेकर साबित हुई क्योंकि महामारी के बाद यह उन चुनिंदा हिंदी फिल्मों में से एक थी, जिसने दर्शकों को फिर से बड़े पर्दे की ओर खींचा. इस फिल्म को न केवल दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, बल्कि यह साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस सक्सेस में से एक बनी, जिसने इंडस्ट्री को फिर से खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई.
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक साधारण लड़की गंगूबाई की कहानी बयां करती है, जो काठियावाड़ से मुंबई आती है लेकिन हालात उसे वेश्यावृत्ति में धकेल देते हैं. हालांकि, वह सिर्फ एक पीड़िता बनकर नहीं रहती, बल्कि रेड-लाइट एरिया में एक ताकतवर महिला और प्रभावशाली ‘मैडम’ के रूप में उभरती है. कहानी खुद में बेहद दिलचस्प और प्रभावशाली है, लेकिन इसे जिस स्तर तक पहुँचाया, वह संजय लीला भंसाली के शानदार निर्देशन और आलिया भट्ट की दमदार परफॉर्मेंस का नतीजा है. यह फिल्म सिर्फ एक किरदार की नहीं, बल्कि एक अनकही और कम सुनी गई कहानी को सामने लाने का जरिया बनी.