एंटेरटेन्मेंट

Pawan Singh ने फिर Dhanashree की तारीफ की, ठहाके लगाकर हंसी कोरियोग्राफर

Join WhatsApp group

Ashneer Grover के रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फ़ॉल’ की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसमें 16 कंटेस्टेंट हैं। इनमें से दो भोजपुरी स्टार पवन सिंह और मशहूर कोरियोग्राफर Dhanashree वर्मा हैं, जो आए दिन चर्चा में रहते हैं। शो में Pawan Singh बार-बार Dhanashree वर्मा की तारीफ़ करते हैं और वे Dhanashree की आवाज़, हंसी और डांस के दीवाने हो गए हैं। यह बात उन्होंने अपनी बातों में कई बार कही है। इस बार उन्होंने ऐसी तारीफ़ की कि Dhanashree की हंसी ही गायब हो गई। शो के लेटेस्ट एपिसोड में Pawan Singh ने एक बार फिर Dhanashree की तारीफ की। इस बार Dhanashree तारीफ से कतराने के बजाय जोर से हंस पड़ीं। धनश्री के साथ-साथ बाकी कंटेस्टेंट भी हंसने लगे और Pawan Singh खुद भी उनके ऐसा कहने के बाद हंसते नजर आए। आइए जानते हैं Pawan Singh ने Dhanashree की तारीफ में क्या कहा

Pawan Singh की किस बात पर हँसी Dhanashree?

 ‘राइज़ एंड फ़ॉल’ के लेटेस्ट एपिसोड के एक सीन में दिखाया गया है कि सभी लोग बैठे हैं। Dhanashree सोफे पर लेटी हुई हैं। वहीं, Pawan Singh फिर से Dhanashree वर्मा की तारीफ़ करने लगते हैं। Pawan Singh ने कहा, ‘क्या तैयारी करते हो आप…’ ये सुनकर सभी हंसने लगे और अरबाज पटेल ने कहा कि आपने भी तैयारी नोटिस की. वहां लेटे-लेटे Dhanashree हंसने लगीं और हंसते हुए अरबाज की तरफ देखते हुए बोलीं, “मैंने अब तक खुद को तैरते हुए नहीं देखा था” इतना कहकर Pawan Singh हंसने लगे और फिर बोले, “अब कुछ बोलना है इस शो में तो बोल देते हैं लेकिन सच तो ये है कि मुझे आपकी कई बातें पसंद आईं।”

Pawan Singh-Dhanashree की केमिस्ट्री

यह शो 6 सितंबर से प्रसारित हो रहा है और हर एपिसोड दर्शकों का अलग-अलग अंदाज़ में मनोरंजन कर रहा है। राइज़ एंड फ़ॉल में दर्शकों को सबसे ज़्यादा पसंद आने वाले दो लोग हैं पवन सिंह और Dhanashree वर्मा। दरअसल, Pawan Singh ने अब तक के एपिसोड में बार-बार Dhanashree की तारीफ की है, कभी वह उनकी मुस्कान पर फिदा हो जाते हैं, तो कभी उन्हें Dhanashree की आवाज पसंद आ जाती है। Dhanashree ने यह भी कहा है कि पवन जी बहुत फ्लर्ट करते हैं लेकिन इसमें एक सम्मान है इसलिए उन्हें इतना बुरा नहीं लगता। हालांकि अगले हफ्ते से Pawan Singh राइज एंड फॉल में नजर नहीं आएंगे क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और इस हफ्ते के पावरप्ले एपिसोड में Pawan Singh शो को अलविदा कह देंगे।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *