अक्षय और अरशद की जॉली एलएलबी 3 का धमाल

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर मूवी ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में गदर मचा दिया है. यह मूवी लीगल ड्रामा और ब्लैक कॉमेडी का खूबसूरत मेल है, जो दर्शकों की आ रहा है. मूवी ने वीकेंड में जहां ताबड़तोड़ मनी अर्जित की, वहीं वीकडेज भी मूवी की पकड़ बनी हुई है. 5वें दिन यानी मंगलवार को भी मूवी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी कुल कमाई को और आगे बढ़ा दिया.
‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज पर पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके बाद शनिवार को इसमें 60 फीसदी का उछाल आया और फिल्म ने 20 करोड़ रुपये बटोरे. रविवार को भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया. यानी, जितना समय फिल्म के रिलीज से कुछ कम है, वह सिर्फ तीन दिन, और फिल्म ने उनके दौरान 53 करोड़ रुपये कमा लिए और 2025 की टॉप ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में शामिल हो गई.