ऑटो

whatsapp की private chat को रखिए पूरी तरह से सीक्रेट

Join WhatsApp group

व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक और बेहतरीन फीचर पेश किया है, जो आपकी प्राइवेट चैट्स को पूरी तरह से सुरक्षित और छिपा सकता है. अब आप अपनी महत्वपूर्ण चैट्स को बिना डिलीट किए अपने दोस्तों और परिवार से छुपा सकते हैं.

ये फीचर खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो अपनी व्यक्तिगत बातचीत को दूसरों से प्राइवेट रखना चाहते हैं, जैसे कि अपने पार्टनर की चैट्स. व्हाट्सऐप का नया ‘Chat Lock’ फीचर ना केवल आपकी प्राइवेट चैट्स पर लॉक लगाने का काम करता है, बल्कि इसे चैट लिस्ट से भी गायब कर सकता है. इस फीचर की मदद से आप अपनी जरूरी चैट्स को बिना डिलीट किए अपनी चैट लिस्ट से हटा सकते हैं.

यदि आपके फोन का पासवर्ड कई लोगों को पता है, तो आप इस फीचर में एक अलग से सीक्रेट कोड भी सेट कर सकते हैं ताकि आपकी चैट्स पूरी तरह से सुरक्षित रहें. व्हाट्सऐप पर किसी चैट को हाइड करने के लिए आपको सबसे पहले उस चैट को लॉन्ग प्रेस करना होगा. इसके बाद, ऊपर की तरफ दाएं कोने में तीन डॉट्स आइकन दिखाई देंगे. यहां पर लॉक चैट ऑप्शन पर टैप करें. इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपको अपना पिन या फिंगरप्रिंट डालने के लिए कहा जाएगा, जो आपने अपने फोन के लिए सेट किया है.

चैट लॉक करने के बाद वो चैट लॉक्ड चैट फोल्डर में चली जाएगी. इस फोल्डर को खोलने के लिए आपको अपने फोन का पिन या फिंगरप्रिंट डालना होगा. यदि आप चाहें तो लॉक्ड चैट्स के लिए एक अलग सीक्रेट कोड भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको लॉक्ड चैट फोल्डर में जाकर तीन डॉट्स आइकन पर क्लिक करना होगा. यहां पर चैट लॉक सेटिंग्स में आपको सीक्रेट कोड बनाने और लॉक्ड चैट को हाइड करने का ऑप्शन मिल जाएगा. चैट को हाइड करने के बाद, यदि आपको उस चैट को फिर से देखना हो, तो आपको व्हाट्सऐप के सर्च बार में अपना सीक्रेट कोड डालना होगा. इसके बाद ही आपकी प्राइवेट चैट्स दिखाई देगा.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *