जुर्म

Singrauli crime News : ग्राम चकरिया में 48 वर्षीय अधेड़ महिला की हत्या, जांच में जुटी मोरवा पुलिस

Join WhatsApp group

Singrauli News: मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकरिया में एक 48 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना अल सुबह मोरवा पुलिस को दी गई। जिसेके बाद निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह सदल बल ग्राम चकरिया पहुंचे। जहां उन्होंने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल का सूक्ष्म तरीके से निरीक्षण कराया, वहीं शव का पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु भिजवाकर जाँच में जुट गए।

जानकारी अनुसार बुधवार सुबह मोरवा थाना में विजय सिंह गोड़ पिता लालमन सिंह गोड़ उम्र 21 वर्ष ने मोरवा थाने में तहरीर दर्ज कराई की उसके पिता विक्षिप्त है जो सिधार में रहते हैं, वही दोनों लड़के घर में मां फुलकुंअर के साथ रहते थे। एक बेटा जहां ग्राम चुरकी में रेलवे स्टेशन में काम करता है, वही दूसरा ट्रेलर चलाता है।

बीती रात की घटना के जिक्र करते हुए विजय सिंह गोड़ ने मोरवा पुलिस को तहरीर दी कि कल रात करीब 8 बजे जब वह घर पहुंचा तो उसके घर के बाहर ताला बंद था और मां पड़ोस के घर में शराब पिए हुई थी। घर की चाबी मांगने पर उन्होंने चाबी नहीं दी तब उसका तब वह अपने रिश्तेदार के घर जाकर सो गया। सुबह 6 बजे जब उसकी आंख खुली तो वह घर गया तो देखा घर के सामने जमीन पर उसकी मां फुलकुवर पड़ी थी, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था। इस घटना की विवेचना कर रहे निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के सर पर किसी चीज से वार किया गया था, संभवत इसी कारण उसकी जान गई होगी। सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन व अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना में लगी है। शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही इस मामले का खुलासा हो सकता है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *