जुर्म

Singrauli News: गुजरात प्रांत का 39 हजार लीटर डीजल जप्त

अवैध हो रहा था डीजल का परिवहन, मोरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Join WhatsApp group

सिंगरौली। मोरवा पुलिस में अवैध डीजल के परिवहन पर कार्यवाही करते हुए 39 हजार लीटर डीजल से भरे टैंकर को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा उमेश प्रताप सिंह की टीम ने थाना क्षेत्र के भूसामोड में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।

जानकारी अनुसार मोरवा निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग के टैंकर क्रं. GJ39T0274 जिसमे अवैध डीजल लोड कर बरगवां तरफ से आ रहा है। उन्होंने टीम बनाकर टीम भूसामोड पहुचंकर घेराबंदी की। थोडी देर मे सफेद रंग का टैंकर आया जिसे रोककर चालक कृष्ण पाल सिंह पिता गजराम सिंह उम्र 44 वर्ष सा.हिमपुर बुजुर्ग थाना चांदपुर जिला बिजनौर उ.प्र. से डीजल के संबंध में कागजात मांगने पर वह कोई कागजात नहीं दे सका। जिसपर मोरवा पुलिस ने अवैध डीजल मय टैंकर को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप०क० 516/25 धारा 3/7 ईसी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में उनि एन०पी० तिवारी, सउनि संतोष सिंह, सउनि संजीत सिंह, सउनि पिन्टू राय, प्र. आर. अजीत सिंह, आर ऋषि सिंह, आर, अजय यादव, आर विकेश सिंह की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

००००००

इनका कहना

मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि गुजरात प्रांत से डीजल लेकर औड़ी मोड़ तरफ जार रहा है। मोरवा पुलिस भूसामोड़ पहुुंच घेराबंदी करते हुये टैंकर को अपने कब्जे में लेते हुये चालक से दस्तावेज मांगा गया, लेकिन चालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। डीजल समेत टैंकर को जप्त कर ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

गौरव पाण्डेय

एसडीओपी (आईपीएस) , मोरवा

००००००

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *