Singrauli News: बगदरा अभ्यारण्य में 5 लाख रूपये से अधिक कीमत की अवैध रेत जप्त
खनिज, पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई, कारोबारियों में मचा हड़कंप

सिंगरौली 9 जून। संजय नेशनल पार्क अभ्यारण्य एवं सोनघड़ियाल बगदरा में खनिज, पुलिस एवं राजस्व विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुये करीब 5 लाख 80 हजार कीमत के 180 घन मीटर अवैध रेत जप्त कर रेत समूह के निविदाकार मेसर्स सहकार ग्लोबल लिमिटेड के प्रतिनिधि को सुपुर्दगी में दे दिया है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री, एएसपी अभिषेक रंजन के निर्देश एवं एसडीएम चितरंगी सुरेश जाधव, खनिज अधिकारी आंकाक्षा पटेल, एसडीओपी अरूण सोनी के मार्गदर्शन में आज दिन सोमवार को अभ्यारण्य बगदरा क्षेत्र अंतर्गत क्योंटली एवं महदेवा में सोनघड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र से कुछ लोग अवैध रेत खनिज निकासी कर आसपास के कई स्थानों में भण्डारित किया है। जहां सहायक खनि अधिकारी द्वय केएम शुक्ला एवं डॉ. विद्याकांत तिवारी, गढ़वा थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, नायब तहसीलदार कोरावल महेन्द्र कोल एवं अन्य पुलिस एवं राजस्व अमला ने औचक छापामार कार्रवाई करते हुये लावारिस हालत में 180 घन मीटर अवैध रेत को जप्त कर रेत समूह के निविदाकार मेसर्स सहकार ग्लोबल लिमिटेड के प्रतिनिधि को सुपुर्दगी में दे दिया है। खनिज अधिकारी के अनुसार जप्त रेत की कीमत करीब 5 लाख रूपये से अधिक कीमत की है। वही रेत छापामार कार्रवाई के उपरांत केकराव गांव के मार्ग में हाईवा वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 4062 गिट्टी खनिज का अवैध परिवहन ईटीपी में दर्ज मात्रा से अधिक परिवहन करते पाये जाने पर ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुये सुरक्षार्थ चितरंगी थाने में खड़ा कराकर संबंधित वाहन मालिक एवं चालक के विरूद्ध खनि नियमों के तहत कार्रवाई की गई।