मध्य प्रदेश

Singrauli News: बिना परमिट के चल रहे दो मालवाहक धराए

टीएसआई की संयुक्त टीम ने यात्री बसों समेत कई वाहनों का किया जांच, बरगवां एवं जयंत मार्ग में वाहनों की हुई जांच

Join WhatsApp group

सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आरटीओ चेक प्वाइंर्ट की टीम आज दिन सोमवार को बरगवां नेशनल हाईवे एवं जयंत में यात्री बसों व मालवाहको का जांच परख किया। जिसमें दो मालवाहक बिना परमिट के पाये जाने पर जप्त करते हुये सुरक्षार्थ जयंत पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया।

जानकारी के अनुसार आज दिन सोमवार को जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के निर्देश में आरटीओ चेक प्वाइंर्ट टीएसआई विभा उईके के संयुक्त टीम ने नेशनल हाईवे बरगवां मार्ग में यात्री बसों का जांच किया। इस दौरान आरटीओ चेक प्वाइंर्ट टीम ने बस ऑपरेटर को स्पष्ट बताया कि मोटरयान अधिनियम एवं सड़क सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अनुकूल बसो का परिवहन करें, जिससे आम नागरिक यात्रा करते समय अपने को सुरक्षित महसूस कर सके।

जांच के दौरान बसों के फिटनेश, परमिट, बीमा, टैक्स के साथ-साथ लाईसेंस व वायु प्रदूषण चेक कर कार्यवाही भी की गई। इसके अलावा परिचालकों को अन्य निर्देश भी दिये गये। वहीं दूसरी तरफ पॉच मालवाहक वाहनो में भी कार्यवाही किया गया। जिसमें दो मालवाहन बिना परमिट सुरक्षार्थ जयंत चौकी में खड़ी यूपी 64 एटी 8559 एवं यूपी 64 एटी 9106 खड़ा कराया गया है। टीएसआई ने स्पष्ट निर्देशित किया कि परिवहन विभाग के दिशा-निर्देशो का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *