Singrauli News: बेकाबू बाईक सवार दो बालको की दर्दनाक मौत
गोड़गवां गांव की घटना, गिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराएं दोनों बालक, ट्रैक्टर भी पलटा

सिंगरौली। पुलिस चौकी नौडिहवा क्षेत्र के गोड़गवां गांव में आज दिन शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे अनियंत्रित तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार दो बालक ट्रैक्टर ट्रॉली के अंतिम छोर में टकरा गये। जहां दोनों बालको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर भी पलट गया। चालक बच्चों को बचाने में लग गया था।
घटना के संबंध में नौडिहवा पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार एक ट्रैक्टर गिट्टी लेकर जा रहा था कि एक मोटरसाइकिल में दो नाबालिक बच्चे चला रहे थे कि ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले हिस्से में टकरा गये। जहां मोटरसाइकिल सवार बुद्धिमान केवट पिता राजलाल केवट उम्र 15 वर्ष एवं मकालू कोल पिता सुनाई कोल उम्र 16 वर्ष दोनों निवासी गोड़गवां की मौत हो गई। चौकी प्रभारी के अनुसार दोनों बालक गांव में कहीं से आ रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर में गिट्टी लदी हुई थी और जैसे ही दोनों बच्चे ट्रॉली में टकराएं, उन्हें बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली भी पलट गई। दोनों बच्चों के सिर में गंभीर चोटे आई हैं। इधर प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि मोटरसाइकिल चालक काफी तेज गति में थे। इस कारण से हादसा हुआ है। फिलहाल घटनास्थल पर तनाव की स्थिति है। मौके पर गढ़वा थाना की पुलिस भी पहुंच गई है। पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर अभिरक्षा में ली है।
इनका कहना:-
गढ़वा थाना क्षेत्र के गोड़गवां गांव में ट्रैक्टर एवं मोरटरसाइकिल के बीच में टक्कर हुई। मोटरसाइकिल में सवार दो बालको की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक को नौडिहवा पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर मामले की जांच कर रही है।




