Singrauli News: मुड़वानी डैम बनेगा सिंगरौली का नया पर्यटन केंद्र
कलेक्टर गौरव बैनल की पहल को मिली रफ्तार, निरीक्षण के बाद पहुंची एमपी टूरिज्म की टीम

सिंगरौली । जिले में पर्यटन विकास को नई दिशा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कुछ दिन पूर्व कलेक्टर गौरव बैनल द्वारा मुड़वानी डैम का निरीक्षण किए जाने के बाद अब इस क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की कवायद तेज हो गई है।
कलेक्टर के निर्देश और विजन के तहत आज दिन शुक्रवार को म.प्र. टूरिज्म विभाग के 6 वरिष्ठ अधिकारियों एवं कंसलटेंट की टीम सिंगरौली पहुंची, जिन्होंने मुड़वानी डैम परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने डैम क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता, जलाशय, आसपास के हरित क्षेत्र और पर्यटन की संभावनाओं का गहन अध्ययन किया। इस अवसर पर मुड़वानी डैम को एक आकर्षक, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। टीम द्वारा प्रस्तावित योजना के अनुसार डैम के चारों ओर सुंदर और सुरक्षित पैदल पथ का रेनोवेशन किया जाएगा, जिससे पर्यटक प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकें। पर्यटकों के विश्राम और आकर्षण के लिए गजेबो, व्यू प्वाइंट्स, स्टोन से निर्मित सिटिंग बेंच, नेचर थीम एवं स्कल्पचर आधारित पैसेज विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही जल संरक्षण और कटाव रोकने के लिए स्टोन पिचिंग एवं वाटर रिटेनिंग स्ट्रक्कर का निर्माण प्रस्तावित है। डैम परिसर में म्यूजिकल फाउंटेन, आधुनिक और सौंदर्यपूर्ण लाइटिंग व्यवस्था, लैंडस्केपिंग, हरियाली विकास, सूचना साइन बोर्ड और स्वच्छता सहित अन्य सहायक पर्यटन सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
इन सभी कार्यों को डीएमएफ अथवा सीएसआर मद से कराए जाने की योजना है। अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से न केवल मुड़वानी डैम की प्राकृतिक सुंदरता संरक्षित रहेंगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। प्रशासन को उम्मीद है कि परियोजना के पूर्ण होने के बाद मुड़वानी डैम सिंगरौली जिले का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बनकर उभरेगा, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और जिले की पहचान पर्यटन के क्षेत्र में मजबूत होगी।




