Satna News: पति की हत्या की आरोपी पत्नी गिरफ्तार
नई बस्ती में गुरुवार रात सामने आई थी घटना

सतना . शराब के नशे में धुत्त पति द्वारा गाली-गलौच किए जाने से बौखालई पत्नी ने पत्थर की पटिया और ईंट से सिर पर इतना गंभीर वार किया कि पति की मौके पर ही मौत हो गई. गुरुवार रात शहर के नई बस्ती क्षेत्र में सामने आई उक्त घटना के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के नई बस्ती आदर्श नगर वार्ड क्र. 13 में गुरुवार की रात एक व्यक्ति की हत्या किए जाने की घटना सामने आई थी. घटना के संबंध में एक 17 वर्षीय बालक द्वारा सूचना दी गई थी. बालक ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात लगभग 10 बजे जब वह अपने घर वापस लौटा तो देखा कि उसके पापा पिंटू उपाध्याय आंगन के गेट के पास पड़े हुए थे. उनके चेहरे और सिर से काफी खून बह रहा था. इसके साथ ही उन्हें चादर से ढंका गया था. जिसे देखते ही उसने अपने दोस्त और घरवालों की मदद से पापा पिंटू उपाध्याय को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर जांच करते हुए चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्य का कारण सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से होना सामने आया. वहीं पुलिस ने जब प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु की तो हत्या के पीछे पिंटू उपाध्याय की पत्नी श्रीमती रश्मि कुशवाहा पति स्व. संतोष कुशवाहा का नाम सामने आया. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में रश्मि ने बताया कि पिंटू उपाध्याय शराब के नशे में गाली-गलौच की जा रही थी. इसी दौरान गुस्से में आकर उसने पिंटू के सिर पर पटिया और ईंट से हमला कर दिया. जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया.




