Satna News: दर्जन भर बदमाशों ने पुलिस टीम पर बरसाए पत्थर, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

सतना. शहर के वार्ड क्रमांक-15 में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात उस वक्त कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगने लगे जब नशे में धुत युवकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।
हालात ऐसे बने कि पांच पुलिस कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। घटना गुरुवार देर रात 12 बजे हनुमान नगर नई बस्ती की है। पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलगवां थाना पुलिस को वार्ड नंबर-15 में पानी की टंकी के पास कुछ युवकों के शराब के नशे में गाली-गलौज और हंगामा करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दो पुलिसकर्मी बाइक से मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिसकर्मियों ने थाने से अतिरिक्त बल बुलाया। पुलिस की गाड़ी आते देख आरोपी युवक भागकर नई बस्ती की संकरी गलियों में चले गए। जब पुलिस टीम स्ट्रु उमेश पांडेय और 4 आरक्षक पीछा करते हुए बस्ती के अंदर पहुंची, तो वहां पहले से घात लगाए बैठे करीब 12 नशे?ियों ने उन्हें घेरकर पत्थर मारना शुरू कर दिए। जिसके चलते पुलिसकर्मियों में भगद? मच गई। इसका वीडियो भी सामने आया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन खुलेआम पुलिस पर हुए हमले से कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
आरोपियों की तलाश जारी
कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि एएसआई उमेश पांडेय के नेतृत्व में चार आरक्षकों को मौके पर भेजा गया था। शांति व्यवस्था बनाए जाने के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस से बदसलूकी की और पथराव किया। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




