Singrauli News: बीच बाजार के ज्वेलरी दुकान में चोरों ने बोला धावा
1 लाख कैश समेत सोने-चॉदी के जेवरात पार, जांच में जुटी पुलिस, रातकालीन गस्त पर तरह-तरह के सवाल

देवसर । जियावन थाना से महज 300 मीटर दूरी पर स्थित जगदीश प्रसाद रामलखन ज्वेलर्स के दुकान में बीती रात अज्ञात चारों ने सटर तोड़कर करीब 1 लाख रूपये कैश एवं भारी मात्रा में सोने-चॉदी के जेवरात को पार कर दिया। आज सुबह ज्वेलरी दुकानदार को जानकारी हुई, जहां जियावन थाना में इसकी सूचना दिया। पुलिस टीम गठित कर चोरों के तलास में लगी हुई है। वहीं एनएच 39 बीच बाजार में हुई चोरी को लेकर पुलिस की रातकालीन गस्त पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सीधी-सिंगरौली एनएच 39 देवसर ब्लॉक मुख्यालय बीच बाजार एवं थाना से महज 300 मीटर दूरी पर स्थित जगदीश प्रसाद रामलखन ज्वेलरी के दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुये दुकान का सटर तोड़ सोने-चॉदी के जेवरात व 1 लाख रूपये कैश उठा ले गये। दुकानदार ने इसकी सूचना आज दिन मंगलवार को सुबह जियावन पुलिस को दी है। जहां पुलिस डॉग स्क्वायर्ड के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। इसके अलावा आसपास के दुकानो में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाला जा रहा है। हालांकि अभी तक ज्वेलरी दुकानदार ने यह नही बताया है कि कितने कीमत के आभूषण चोरी हुआ है। चर्चाओं के मुताबिक आभूषणों की कीमत लाखों रूपये में है। वहीं पुलिस की गस्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आधी रात को आखिर पुलिस क्या कर रही थी, यह घटना रात 12 बजे से 3 बजे की बीच की है। पुलिस के गस्त पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
००००
बॉक्स
कर्थुआ चोरी का भी नही हुआ खुलासा
चितरंगी थाना क्षेत्र के कर्थुआ स्थित 112 नोडल प्वाइंट के चन्द कदम दूर एक ज्वेलरी दुकान में पॉच दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने दुकान से करीब 37 लाख रूपये के आभूषण एवं नकद राशि पार कर गये। पुलिस अभी तक उक्त चोरी का खुलासा नही कर पाई है। अब कर्थुआ बाजार के कई रहवासियों एवं व्यापारियों का आरोप है कि टीआई सुस्त हैं, इनके कार्यकाल में चोरियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिससे पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है।
इनका कहना-
अज्ञात चोरों का पतासाजी करने के लिए पुलिस टीम रवाना किया गया है, उम्मीद है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
रोशनी पटेल
थाना प्रभारी, प्रशिक्षु डीएसपी
थाना जियावन




