नेशनल न्यूज

Sonbhadra News : अनपरा में पुलिस मुठभेड़, गहने चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार, दो बदमाशों को लगी गोली

Join WhatsApp group

सोनभद्र। सोने-चांदी के आभूषण की सफाई करने के बहाने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान हुए मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल दो आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल से पुलिस ने दो तमंचा, दो-दो जिंदा व कारतूस के अलावा सोने की चैन, कड़ा, अंगूठी व आभूषणों को साफ करने का केमिकल पाउडर बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा बाजार में बीते गत 26 सितम्बर को बाइक से पहुंचे चार लोगों ने आभूषणों की सफाई करने का झांसा देकर लाखों रूपए के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। पीड़िता सुनीता पत्नी अनुपम ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने सोमवार को दुल्लह पाथर मध्य प्रदेश बार्डर से कुबरी पहाड़ी जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग के दौरान दो बाइकों से आए सवार चार लोगों को रूकने के लिए इशारा किया, लेकिन दोनों बाइकों पर सवार लोग भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर गए। पुलिस ने उन्हें पकड़े का प्रयास किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों घायलों समेत चार आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस की गोली से घायल दोनों आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार घटना स्थल से आरोपियों के कब्जे से दो देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस के अलावा सोने की चौन, कड़ा, अंगूठी व सोना साफ करने का केमिकल पाउडर बरामद किया गया है।

पुलिस के हत्थे चढ़े चारों आरोपियों की हुई पहचान

अनपरा थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि आभूषणों की सफाई करने का झांसा देकर जेवरात लेकर फरार होने वाले चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की गोली से घायल दो आरोपी सिकंदर कुमार पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार, अमरदीप पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा आरोपी रविंद कुमार पुत्र बिल्लो प्रसाद निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार व विपिन कुमार पुत्र धनिक निवासी ग्राम भुआ परवल थाना रूपौली जनपद पूर्णिया बिहार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के अलावा उप निरीक्षक संतोष कुमार, धर्म नारायण, अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सोनकर, आनंद मोहन, कमलेश यादव, पंकज यादव, कांस्टेबल शशि भूषण व अजीत यादव शामिल रहे।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *