मध्य प्रदेश

Singrauli News: लोकहित भारती के्रडिट कोऑपरेटिव के नाम पर 2 लाख की धोखाधड़ी

पीड़ित ने खुटार चौकी में दर्ज कराई शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

Join WhatsApp group

सिंगरौली । जिले के खुटार चौकी अंतर्गत खुटार निवासी ने चौकी में तहरीर दी है कि रामलखन साहू के द्वारा प्रलोभन देकर लोकहित भारती के्रडिट कोऑपरेटिव सोसाईटी के नाम पर 2 लाख रू पये लिया गया था और कहा गया था कि 4 लाख रूपये वापस कराउंगा। लेकिन अब पैसा देने को तैयार नही है और धमकी दे रहा है कि हम पैसा नही देंगे, जो करना है कर लो

खुटार निवासी प्रदीप बियार पिता रजई बियार ने खुटार चौकी में शिकायत की है कि खुटार निवासी रामलखन शाह पिता टोमन शाह द्वारा मुझसे लोकहित भारती के्रडिट कोऑपरेटिव सोसाईटी लिमिटेड कंपनी में किस्त दर किस्त दो लाख रूपये जमा कराया गया। उस समय रामलखन शाह ने विश्वास दिलाया कि समय पूरा होने पर चार लाख रूपये वापस मिलेगा और कहा था कि दो गुना पैसा मिलेगा और कंपनी से पैसा नही मिलेगा तो मैं अपनी जमीन बेच कर तुम्हे दूंगा, जब तुम्हारी लड़की की शादी होगी। अब जब लड़की की शादी का समय आ गया और 10 बार जाकर पैसे वापस करने की बात कही तो अब हर बार दबगंई पूर्वक व्यवहार करता है और कहता है कि हम पैसा नही देंगे, जो करना है कर लो। पीड़ित शिकायत करते हुये कानून कार्रवाई की मांग की है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *