मध्य प्रदेश

Singrauli News: चितरंगी कस्बा में फुटपाथ पर दुकानदारों का बेजा कब्जा

अतिक्रमण हटाने में राजस्व अमले का नही है दिलचस्पी

Join WhatsApp group

चितरंगी । स्थानीय बाजार के फुटपाथ पर दुकानदार एवं सड़क पर वाहनों का बेजा कब्जा होने से आये दिन यहां जाम जैसे हालात बने रहते हैं। इस जाम से मुक्ति दिलाने के लिए स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी पहले तो दिलचस्पी नही लेते हैं, यदि किसी तरह अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार होते हैं तो राजनीति आड़े आने लगती हैं।

दरअसल चितरंगी नगर का मुख्य बाजार अतिक्रमण से जूझ रहा है। रेंज ऑफिस से लेकर अस्पताल चौराहा तक दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते मुख्य मार्ग सिकुड़ती जा रही है। यह समस्या आज से नही कई वर्षो से है। लेकिन स्थानीय नेताओं की उदासीनता एवं अतिक्रमणकारियों को मिले संरक्षण के चलते प्रशासन भी अतिक्रमण हटाने में दिलचस्पी नही दिखा रहा है। जिससे नगर का मुख्य मार्ग दिनों दिन अतिक्रमण के चपेट से आवागमन को बाधित कर दे रहा है। आलम यह है कि आये दिन कस्बा में बेतरतीब वाहनों के खड़े होने से जाम जैसे हालात बनना यहां आम बात हो चुकी है। सड़क जाम के चलते वाहन चालको के बीच अधिकांश तूतू-मैंमैं भी होता रहता है। कभी-कभार तो पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ता है। तब कहीं जाकर विवाद शांत होता है। यहां के कई प्रबुद्ध नागरिक बताते हैं कि प्रशासन कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए कोशिश किया, लेकिन राजनीति आड़े आने से प्रशासन पीछे हट जाता है। यहां के प्रबुद्ध नागरिको ने कलेक्टर एवं एसडीएक का ध्यान आकृष्ट कराते हुये अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *