नेशनल न्यूज

Singrauli News : शराब के नशे में पाये गये आधा दर्जन ट्रेलर कोल वाहन 

Join WhatsApp group

सिंगरौली। यातायात पुलिस ने बीती रात जयंत बस पड़ाव के पास वाहन चालको के चेकिंग किया। जहां आधा दर्जन कोल टे्रलर वाहन चालक नशे के हालत में पाये गये। उनके विरूद्ध यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती मध्य रात्रि को जयंत बस पड़ाव पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान लगभग 34 वाहनों को चेक किया गया एवं समझाइश दी गई। वाहन चालको का लाइसेंस निलंबन कराया जाएगा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 6 महीने के लिए वाहन ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन कराए जाने के लिए प्रस्ताव संबंधित जिला परिवहन कार्यालय में भेजा जाएगा। यातायात पुलिस अपील किया है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं एवं यातायात नियमों का पालन करें। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात सउनि सुरेश शुक्ला, आर प्रवेश, रमेश , जितेंद्र सहित अन्य यातायात पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *