मध्य प्रदेश

Singrauli क्षेत्र में आधा दर्जन महिलाएं हुईं ठगी की शिकार

कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के समीपी गनियारी के पहड़ी टोला का मामला

Join WhatsApp group

सिंगरौली । कोतवाली बैढ़न क्षेत्र के समीपी गनियारी के पहड़ी टोला में करीब आधा दर्जन महिलाएं ठगी की शिकार हो गई। बर्तन बदलने वाली एक महिला ने फ्रॉड कर लिया और उन्हें झासा में रखकर सोना-चाँदी के जेवरात भी ठग कर ले गई। हालांकि महिलाओं ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली बैढ़न में नहीं की है।

जानकारी के अनुसार गनियारी पहड़ी टोला सनसाइन स्कूल के पास पार्वती साकेत ने बताया कि यही महिला लगभग 3 दिन से लगातार मोहाना में घूमकर पुराना बर्तन बदलकर नया बर्तन देते-देते सोने चाँदी का जेवर कम्पनी को डिजाइन दिखाने के नाम पर कम्पनी स्टील का बर्तन व रूपये देती है। जहां झांसा देकर कई महिलाओं से बीते दिन शुक्रवार को भारी भरकम जेवर लेकर रफूचक्कर हो गयी है। पीड़िता पार्वती साकेत बताती है कि लगभग 1 लाख रूपये का तक गहना था। अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह से फ्रॉड किया गया है। फिलहाल यह महिला कौन है और कहां की है, इसकी भी जानकारी उक्त मोहाले के महिलाओं को नही है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *