मध्य प्रदेश
Singrauli News: शहर में मिलावटी दूध का कारोबार पकड़ा जोर

सिंगरौली। बैढ़न शहर सहित नवानगर, जयंत, विंध्यनगर, निगाही, अमलोरी, नवजीवन बिहार सहित अन्य कस्बो में मिलावटी दूध का कारोबार जोर पकड़ा हुआ है। मिलावटी दूध के चलते छोटे-छोटे बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं। दरअसल खाद्य औषधि निरीक्षक एवं ननि के अमले की उदासीनता से बैढ़न इलाके में मिलावटी दूध खूब बिक रहा है। आरोप है कि खाद्य औषधि निरीक्षक इन दिनों एसी दफ्तर और रूम से बाहर निकलना उचित नही समझ रहे हैं। जिसके कारण दूध कारोबारी मिलावटी दूध सागर पाउडर के साथ बिक्री करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।