मध्य प्रदेश

लव जिहाद के आरोप में युवक को जमकर पीटा, थाने लेकर पहुंची पुलिस

युवती को लेकर पहुंचा था शपथ पत्र बनवाने, अधिवक्ताओं ने की मारपीट, दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग

Join WhatsApp group

रीवा में मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को लेकर शादी करने के लिए जिला न्यायालय पहुंचा. जहां पहचान उजागर होने पर वकीलों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी. युवक की पिटाई करने के बाद वकीलों ने युवक पर लव जिहाद करने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस युवक और युवती को लेकर सीधे थाने पहुंची. दोनो शपथ पत्र बनवाने न्यायालय परिसर पहुंचे थे.

शुक्रवार को वकील हड़ताल पर थे, वकील अपने चेंबर में बैठकर पुरानी फाइलें निपटा रहे थे. इसी बीच एक मुस्लिम युवक एक ब्राह्मण लड़की को लेकर एक अधिवक्ता के चेंबर में जा पहुंचा. युवती बुरखे में थी, पूंछताछ के दौरान शक हुआ. शपथ पत्र स्टाम्प पर बनवाने की तैयारी थी, इसी बीच एक अधिवक्ता से उसकी बहस होने लगी. शक होने पर आधार गार्ड मांगा गया जिसके बाद मालूम पड़ा कि युवक मुस्लिम समुदाय से है और युवती हिंदू है. इसके बाद लव जिहाद का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता युवक की धुनाई करने लगे. युवक राकिब खान निवासी अमिलकी थाना गोविंदगढ़ का बताया गया है।

टीआई स्कूटी से लेकर भागे युवक को मुस्लिम युवक की पिटाई के पहले ही किसी ने पूरे मामले की जानकारी सीएसपी को दे दी थी. तत्काल सीएसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू को दलबल के साथ रवाना किया. जब तक न्यायालय परिसर पहुंचे तो युवक की पिटाई शुरू थी. आक्रोशित वकीलो से युवक को छुडाकर थाना प्रभारी आनन-फानन एक स्कूटी में ही बैठाकर थाने की ओर भागे. इसके पूर्व युवती को पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया था. दोनो को बड़े मुश्किल से निकाला गया. लव जिहाद के कारण लोगो में भारी आक्रोश देखा गया.

युवक का कराया गया मेडिकल बताया गया है कि युवक-युवती दोनो शादी के लिये आवेदन किये थे और शुक्रवार को शपथ पत्र बनवाने के लिये न्यायालय पहुंचे थे. जहा पर पहचान होने के बाद विवाद शुरू हो गया. पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि युवक और युवती शादी करने के लिए कोर्ट परिसर में पहुंचे थे. विवाद की स्थिति बनी तो पुलिस उन्हें थाने लेकर पहुंची है. युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. तथ्यों के आधार पर कार्यवाही होगी.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *