होटल में ठहरे युवक का फंदे पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

सतना . सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पावर हाउस चौक क्षेत्र में स्थित होटल के कमरे में युवक का शव फंदे पर लटकता पाया गया. होटल मालिक की तहरीर पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरु कर दी है.
शहर की खेरमाई रोड अमर कालोनी गली नं. 1 के निवासी 62 वर्षीय राजेंद्र जैन का पावर हाउस चौक के निकट होटल फैरी लैण्ड इन स्थित है. राजेंद्र द्वारा पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनके होटल में कुल 16 कमरे हैं. जिसके कमरा नंबर 101 में नई बस्ती कजरवारा भीटा तेमर्मिता जबलपुर निवासी सौरभ डागोर पिता रमेश डागोर उम्र 26 वर्ष ठहरा हुआ था. राजेंद्र के अनुसार युवक सौरभ डागोर 19 फरवरी की दोपहर डेढ़ बजे होटल में आकर रुका था. सौरभ ने होटल में दो दिन रुकने की बात कहते हुए 2 हजार रु बतौर एडवांस भी जमा करा दिए थे. लेकिन शाम के लगभग 6 बजे जब होटल का सफाई कर्मी मोनू ने बताया कि सुबह के समय वह जब वह सफाई करने के लिए गया था तो कमरा नंबर 101 अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने के बावजूद भी कोई आवाज नहीं आई. लिहाजा फौरन उक्त कमरे की खिड़की से झांक कर देखा गया तो युवक पंखे के हुक से मफलर के फंदे पर लटकता दिखाई दिया.
जिसे देखते हुए फौरन खिड़की का कांच तोड़कर अंद प्रवेश करते हुए युवक के शव को नीचे उतारा गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. होटल संचालक की तहरीर पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
युवती ने की आत्महत्या
कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत टपरिया बस्ती निवासी 23 वर्षीय युवती राधा सेन पिता उमेश का शव घर के टॉयलेट में साड़ी के फंदे पर झूलता मिला. मृतका के बड़े भाई पवन सेन ने पुलिस को बताया कि सुबह लगभग साढ़े 5 बजे जब उसकी पत्नी टॉयलेट की ओर गई तो राधा को फंदे पर झूलता देख वह चीखने लगी. जिसे सुनकर परिवार के लोग भाग कर वहां पहुंचे. आनन-फानन में शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने जांच करते ही मृत घोषित कर कर दिया. . पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.