नेशनल न्यूज

जादू-टोना के शक में महिला की हत्या करने वाले पांच आरोपी पहुंचे जेल

लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की गई थी नृशंस हत्या, कुसमी पुलिस की तत्परता से सभी आरोपी गिरफ्तार

Join WhatsApp group

कुसमी। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरहा में जादू-टोने के संदेह में एक महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतका चिराऊंजिया सिंह पर आरोप था कि वह टोना टोटका करती हैं इसी आधार पर पांच लोगों ने उन पर हमला किया। इस दौरान महिला के पति श्रीमान सिंह, उनके बेटे उदयभान सिंह और पोते पृथ्वीराज सिंह को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

थाना प्रभारी भूपेश वैश से मिली जानकारी अनुसार उक्त नाबालिक आरोपी ने अपने कथन में बताया कि मैं ग्राम पिपरहा का रहने वाला हूं, मेरे घर में चाचा का लड़का, मेरी भाभी, भतीजा जल्दी-जल्दी खत्म हो गए। जब मेरा भतीजा माह जून 2024 में खत्म हुआ था तब उसके दाह संस्कार में मेरी सगी बड़ी दादी चिरौंजिया सिंह बोली थी कि अभी तो तीन ही खत्म हुए हैं कुल पांच खत्म होंगे।

तो उसके बोलने से करीबन 6 से 7 माह के बाद ही मेरा मजला भाई समर बहादुर सिंह महाराष्ट्र में 16 फरवरी 2025 को खत्म हो गया। फिर 19 फरवरी 2025 को बड़ी भाभी राजकली सिंह भी अचानक से बीमार हो गई तो इस बात को लेकर दिनांक 19 फरवरी 2025 की शाम करीब 7:30 बजे शाम के लगभग मैं व मेरे मामा अजय कुमार सिंह तथा मेरे छोटे मौसिया संतोष सिंह ग्राम मेड़ा में बाबा मान सिंह के घर गए थे। मैं संतोष सिंह की मोटरसाइकिल में अकेले था, अजय कुमार सिंह और मौसिया संतोष सिंह ने अजय के साथ मोटरसाइकिल में थे।

ग्राम मेड़रा में हम तीनों लोग बड़े बाबा मान सिंह के घर में घुसकर मां बहन की गली देते हुए मान सिंह को थप्पड़ से संतोष सिंह और अजय सिंह ने मारपीट किया और सभी ने दादी को वहां से घसीटते हुए मोटरसाइकिल में बिठाकर पिपरहा ले आये, जहां पर लाठी डंडों से मारपीट किये है है। घटना की जानकारी एकत्रित कर कुसमी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने बताया कि पूंछतांछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

हत्या के ये हैं पांचों आरोपी

पुलिस ने बताया कि मामले के प्रमुख आरोपी राजनारायण सिंह गोंड़ पिता तेजभान सिंह गोड़ उम्र 19 वर्ष साकिम रामपुर थाना कुसमी, दिलीप कुमार सिंह पिता इंद्रभान सिंह उम्र 24 वर्ष शाकिम पिपरहा थाना कुसमी, अजय कुमार सिंह पिता देवीदीन सिंह उम्र 24 वर्ष साकिम नाचर्नी महुआ थाना मझौली, संतोष सिंह और पिता सुखदेव सिंह उम्र 26 वर्ष सकीम कोडार थाना कुशमी एवं एक आरोपी जो नाबालिक है जो पिपरहा गांव का था वो भी वृद्ध महिला की हत्या में शामिल था।

हत्यारों को पकड़ने में इनकी रही अहम भूमिका

पुलिस की इस कार्रवाई में एसडीओपी कुसमी रोशनी ठाकुर के निर्देशन में थाना प्रभारी भूपेश कुमार वैस, पोड़ी प्रभारी डी के रावत, नंद प्रकाश सिंह, रामेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक बलवीर, कमलेश प्रजापति, आरक्षक दिनेश सिंह, अभिषेक यादव, उमेश द्विवेदी, नितेश सिंह और शिवराम वैस की अहम भूमिका रही। वही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *