नेशनल न्यूज

CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, छह नक्सली ढेर

Join WhatsApp group

CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। इस बीच छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। खबरों के मुताबिक, मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गये हैं। इस मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की सीमा से लगे तेलंगाना के भद्रादिकोथागुडम जिले और पिनपाका मंडल के करकागुडम जंगल में गुरुवार तड़के ग्रेहाउंड जवानों की छत्तीसगढ़ से तेलंगाना भाग रहे नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में छह कट्टर नक्सली मारे गये हैं। दो जवानों के घायल होने की खबर है। घायल जवानों को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।

छत्तीसगढ़ का नक्सली कमांडर लक्ष्मण तेलंगाना जा रहा था

मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कमांडर लक्ष्मण और अन्य नक्सली जंगल के रास्ते तेलंगाना की ओर जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रेहाउंड फोर्स ने नक्सलियों को घेर लिया। जिसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गये हैं।

मारे गए सभी नक्सलियों की पहचान

तेलंगाना पुलिस के दो अधिकारी घायल हो गये। इनमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों को इलाज के लिए भद्राचलम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान कुंजा विरैया, तुलसी, शुक्र, चलो, दुर्गेश और कोतो के रूप में हुई है।

ऑपरेशन एसपी पंकज पारितोष ने बताया कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण नक्सलियों के छत्तीसगढ़ से तेलंगाना भागने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ग्रेहाउंड फोर्स के जवानों ने नक्सलियों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *