नेशनल न्यूजलैटस्ट न्यूज

जानिए रोहित-विराट के बारे में कहा ऐसा मोहम्मद आमिर जिसकी हो रही है चर्चा देश व् विदेश में

मोहम्मद आमिर ने T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की उम्मीदों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अगर इस बार T20 वर्ल्ड कप नहीं जीतता तो वो बहाना नहीं बना सकता. आमिर ने रोहित और विराट को लेकर भी बड़ी बात कही है.

Join WhatsApp group

T20 वर्ल्ड कप 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी टीमों की तैयारी अपने-अपने तरीके से जारी है. पाकिस्तान को छोड़ तमाम देशों के खिलाड़ियों के लिए T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का अखाड़ा भारतीय मैदानों पर चल रहा IPL बना है. उधर पाकिस्तान अपने घर में न्यूजीलैंड की मेहमान नवाजी कर खुद की तैयारियों को परख रहा है. ऐसे में रिटायरमेंट से वापसी कर पाकिस्तानी टीम से जुड़े तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की उम्मीदों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मोहम्मद आमिर के मुताबिक पाकिस्तान के पास अब बहाना बनाने को कुछ नहीं रह गया. बता दें कि पिछले साल खेले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की बुरी हालत हुई थी. वो टूर्नामेंट के नॉक आउट में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गया था, जिसके बाद उसकी ओर से काफी अगर-मगर देखने सुनने को मिले थे. लेकिन, मोहम्मद आमिर की मानें तो अब नहीं तो कभी नहीं.

पाकिस्तान अब बहाना नहीं बना सकता- आमिर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर के इस बयान के पीछे की पाकिस्तान अगर T20 वर्ल्ड कप नहीं जीता तो कोई बहाना नहीं बना सकता, इसके पीछ की ठोस वजह है. दरअसल, मोहम्मद आमिर को लगता है कि बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, तीनों ही डिपार्टमेंट में पाकिस्तान ने सारी कमियों को दूर कर लिया है. टीम अच्छी दिख रही है और इसका बस एक लक्ष्य है T20 वर्ल्ड कप जीतना. अब अगर पाकिस्तान नहीं जीतता तो सिवाए जिम्मेदारी लेने के टीम बहाना नहीं बना सकती.
रोहित-विराट को बताया वर्ल्ड क्लास
मोहम्मद आमिर ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की उम्मीदों के बारे में तो कहा ही. साथ ही उन्होंने वहां रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ फिर से होने वाले अपने एनकाउंटर का भी जिक्र किया. आमिर ने कहा कि दोनों वर्ल्ड क्लास बैट्समैन हैं. उनके खिलाफ खेलना हमेशा ही शानदार अनुभव रहा है और इस बार भी मजा आएगा.

आमिर ने 44वीं बार किया ये काम

बता दें कि पाकिस्तान की टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 मैचों की घरेलू सीरीज खेल रही है. 5 T20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान अभी 1-0 से आगे है. मोहम्मद आमिर ने वापसी के बाद पहली बार इस सीरीज में गेंदबाजी की और अपनी दूसरी ही गेंद पर विकेट लिया. ये 44वीं बार है जब आमिर ने T20 में फेंके पहले ओवर में विकेट लिया है.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *