नेशनल न्यूज

बेरोजगारों को प्रति माह 1000 रुपए देगी नीतीश सरकार

Join WhatsApp group

पटना. बिहार सरकार ने 20-25 आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियां को 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता भुगतान करने का निर्णय लिया है.

बिहार विभानसभा चुनाव से पूर्व नीतीश कुमार की सरकार ने बेरोजगार युवक-युवतियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. 20-25 आयु वर्ग के वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक, युवतियां जो किसी रोजगार में नहीं हैं उन्हें प्रति माह एक हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतिश ने एक्स पर पोस्ट से ऐलान कर लिखा कि नवम्बर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हमलोगों की प्राथमिकता रही है. आप अवगत हैं कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

 

नीतीश ने किया धार्मिक न्यास समागम का उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद की ओर से आयोजित धार्मिक न्यास समागम का उद्घाटन किया. बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद की ओर से यहां आयोजित धार्मिक न्यास समागम के अवसर पर उपस्थित बड़ी संख्या में साधु-संतों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री कुमार का स्वागत किया. इस अवसर मुख्यमंत्री ने भी साधु-संतों एवं गणमान्य व्यक्तिों का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री नीतीश को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद द्वारा हरित पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरी सहनी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल आदि उपस्थित थे.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *