मध्य प्रदेश

Rewa News : पुरानी रंजिश को लेकर किशोर की हत्या कर शव को फेंका कुएं में

Join WhatsApp group

रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र में पांच दिनों से लापता 17 वर्षीय किशोर का शव गांव के ही एक कुएं में पत्थर से बंधा हुआ मिला है. पुरानी रंजिश के चलते ही पड़ोस के ही रहने वाले पांच युवकों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.

पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पांचवे आरोपी की तलाश की जा रही है. युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी, लेकिन उसकी लाश बुावार की शाम कुएं में उतराती मिली. दरअसल 12 सितंबर को रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कपुरी गांव का रहने वाला 17 वर्षीय अर्पित विश्वकर्मा पिता सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा रात में अपने घर से बाहर निकला था, लेकिन वो लापता हो गया था. परिजनों ने अपने बेटे की अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जब उसका कहीं पता नहीं चला, तो पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा भी किया था. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने बेटे को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई थी. पहले से ही परिजनो को पड़ोसी युवको पर संदेह था जो घटना को अंजाम दिये है.

घर से कुछ दूर मिला कुएं में शव

14 पुलिस किशोर की तलाश कर रही थी इसी दौरान बुधवार की शाम किशोर के घर से कुछ ही दूर गांव के एक कुएं में उसका शव मिला, जिसके बाद 4 हड़कंप मच गया. किशोर की हत्या कर उसके शव में पत्थर बांधकर उसकी लाश छुपाने के उद्देश्य से कुएं में फेंक दिया गया था. स्थानीय लोगों ने जब कुएं में शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले पांच युवको ने वारदात को अंजाम दिया. दरअसल मृतक ने आरोपियों के साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिये गला घोटकर और धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी और शव को मृतक के गमछे में पत्थर बांध कर कुएं में डाल दिया. पकड़े गये आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. चार आरोपी गिरफ्तार किये गये है जबकि एक फरार है, जिसकी तलाश चल रही है.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *