Singrauli News: समग्र आईडी में जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित करने का मामला
योजनाओं से वंचित पीड़ित ने उपखण्ड अधिकारी से की शिकायत

चितरंगी। चितरंगी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खटाई से प्रशासनिक लापरवाही और संभावित वित्तीय अनियमितता का एक अत्यंत गंभीर मामला सामने आया है।
यहाँ एक जीवित व्यक्ति को सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया, जिससे वह बीते लगभग पाँच वर्षों से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है। इस चौंकाने वाले प्रकरण को लेकर पीड़ित ने उपखण्ड अधिकारी चितरंगी लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम को खटाई निवासी विश्वनाथ द्विवेदी पिता सगुनदास द्विवेदी ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी समग्र आईडी क्रमांक 39213231 मेंबर आईडी 176446773 में 4 जुलाई 2018 को उन्हें मृत दर्ज कर दिया गया है। जबकि वास्तविकता यह है कि वे जिन्दा हैं। पीड़ित के अनुसार यह गंभीर त्रुटि ग्राम पंचायत खटाई के तत्कालीन सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा की गई। नि विश्वनाथ द्विवेदी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि यू समग्र आईडी में मृत्यु दर्ज हो जाने के कारण उन्हें वृद्धावस्था पेंशन, राशन, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि त्रुटि सुधार के लिए वे कई वर्षों तक पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के चक्कर काटते रहे, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन देकर लौटा सि दिया गया। समस्या का समाधान आज तक नहीं किया गया।




