Singrauli News: रेलवे सुरक्षा बल पर हमला, एक जवान घायल
अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर, गोरबी पुलिस ने दर्ज किया अपराध

सिंगरौली मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के जवानों पर ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ आउटपोस्ट सिंगरौली में पदस्थ आरक्षी मनोज कुमार प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 7- 8 जनवरी की दरमियानी रात वे अपने साथी आरक्षी चंदन कुमार के साथ रेलवे संपत्ति की सुरक्षा में तैनात थे। यह ड्यूटी सिंगरौली एवं महदेइया रेलवे स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 192-34 से फाटक संख्या 16 / एसपीएल/टी के बीच रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक थी। रात लगभग 1:25 बजे पहाड़ी की ओर से करीब 12 अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और ड्यूटी कर रहे जवानों से अभद्रता करते हुए वहां से हटने की धमकी देने लगे। जब जवानों ने अपनी ड्यूटी का हवाला देकर हटने से इनकार किया तो आरोपियों ने हमला कर दिया।
इस दौरान आरक्षी चंदन कुमार के सिर और नाक पर लाठी से वार किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई और खून बहने लगा। वहीं शिकायतकर्ता मनोज कुमार प्रसाद के दाहिने हाथ के अंगूठे में भी चोट आई। शोर मचाने पर सभी हमलावर जंगल
की ओर फरार हो गए। हमलावरों की उम्र लगभग 25 से 32 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
घटना की सूचना तुरंत आउटपोस्ट आरपीएफ सिंगरौली को दी गई, जिसके बाद अधिकारी व स्टाफ मौके पर पहुंचे। घायल आरक्षी चंदन कुमार को उपचार के लिए सिंगरौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले में गोरबी चौकी प्रभारी द्वारा रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (बी), 351(3), 121(2) एवं 191 (2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जारी रही है।




