मध्य प्रदेश

Singrauli News: चौरा गांव में हुए सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर

Join WhatsApp group

सिंगरौली  । माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा गांव के पास गुरुवार रात करीब 8 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

 

घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न भेजा गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने परसौनाङ्कमाड़ा राजमिलिन मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक बना रहता है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना मिलने पर माड़ा थाना एवं खुटार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। मृतक युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक सरई थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटनास्थल पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *