Singrauli News : जानलेवा हमले के मामले में निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने नवानगर निरीक्षक को सौंपी जाँच

सिंगरौली जिले के मोरवा थाना अंतर्गत विगत 26 दिसंबर 2025 को हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने सर्व समाज द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन के आधार पर मामले की विधिवत जांच के निर्देश जारी किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यनारायण वैश्य पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुशवंशी एवं उनके साथियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के संबंध में थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 815/2025 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2), 296(बी), 324(4), 351(3) एवं 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वहीं अब पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक दृष्टि से मामले की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच सुनिश्चित करने हेतु थाना प्रभारी नवानगर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को इस प्रकरण का अन्वेषण अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल प्रकरण की केस डायरी सहित समस्त दस्तावेज प्राप्त कर स्वयं अग्रिम अनुसंधान प्रारंभ करें और शीघ्रता से वैधानिक निराकरण सुनिश्चित करें। वहीं इस आपराधिक प्रकरण का पर्यवेक्षण अनुविभागीय अधिकारी गौरव पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




