मध्य प्रदेश

Singrauli News : इंदौर हादसे के बाद जिला प्रशासन सतर्क

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ढ़ोटी एवं मोरवा का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण,पानी के सैंपल की जांच पी.एच.ई एवं प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से भी कराया जाना सुनिश्चित करें – कलेक्टर श्री बैनल

Join WhatsApp group

सिंगरौली इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को देखते हुए सिंगरौली जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। नगर निगम द्वारा संचालित ढ़ोटी एवं मोरवा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कलेक्टर गौरव बैनल ने आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्लांट में किए जा रहे जल शोधन कार्यों एवं प्रयोगशाला का अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं भी वाटर सैंपल का भौतिक अवलोकन किया ।

निरीक्षण के दौरान प्लांट अंतर्गत स्थित प्रयोगशाला में किए जा रहे रिकॉर्ड संधारण अव्यवस्थित मिलने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। निरीक्षण उपरांत कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वॉटर टेस्टिंग हेतु किए जाने वाले सभी पैरामीटरों की जांच प्रयोगशाला द्वारा समयसारणी निर्धारित कर उसके रिपोर्ट का संधारण किया जाए। साथ ही इन सभी रिपोर्ट का इंजीनियर द्वारा सत्यापन भी किया जाए । किसी भी निर्धारित पैरामीटर की लिमिट से अधिक रीडिंग आने पर उसकी तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को सूचना दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए की शोधन उपरांत पानी के सैंपल की जांच पी.एच.ई एवं प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से भी कराया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए की ट्रीटमेंट प्लांट के सभी टंकियों के सेंसर की जांच कराई जाए ताकि प्लांट का संचालन सुचारू रूप से हो सके। किसी भी प्रकार के लीकेज की वजह से सप्लाई पाइपलाइन का पानी दूषित न हो यह सुनिश्चित करें। उपभोक्ताओं को दी जाने वाले जल के सैंपल की भी जांच किया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की पेय जल की गुणवत्ता में कमी बर्दास्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान, डिप्टी कमिश्नर आर. पी. वैस सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *