Singrauli News : खिरवा में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 12 से

जिला स्तरीय कैप्टन स्व. शम्भु प्रसाद खैरवार स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता (सीजन–2) का आयोजन आगामी 12 से 14 जनवरी 2026 तक ग्राम खिरवा में किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह एवं खेल भावना के साथ किया जा रहा है।
आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता स्वर्गीय कैप्टन शम्भु प्रसाद खैरवार की स्मृति में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना एवं युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना है। प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। खेल प्रेमियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा।
आयोजन स्थल माध्यमिक विद्यालय खिरवा (ग्राउंड) रहेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शिक्षक नीलकंठ पनिका सहित सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ शाह, पुष्पेन्द्र शाह, अनिल कुमार द्विवेदी, हरिकृष्णदेव बैस एवं सत्येन्द्र प्रताप सिंह सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों, ग्रामीणजनों एवं जनप्रतिनिधियों से प्रतियोगिता में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है।





