मध्य प्रदेश

Singrauli News: हंगामा की खबर सून खाद्यान्न वितरण कराने पहुंच तहसीलदार

तहसीलदार ने विके्रता को लगाया फटकार, ग्रामीणों का आक्रोश हुआ शांत 

Join WhatsApp group

सरई। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशन में जिलेभर में खाद्यान्न वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी एवं व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

 तहसील सरई अंतर्गत ग्राम छमरछ में उचित मूल्य दुकान पर खाद्यान्न वितरण को लेकर उत्पन्न असंतोष की जानकारी प्राप्त होते ही प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा स्वयं मौके पर पहुंचे और उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएसओ मशीन एवं स्टॉक रजिस्टर की जांच की तथा ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुना। ग्रामीणों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि अगस्त माह का राशन अब तक नहीं मिला तथा विके्रता द्वारा व्यवहार में अभद्रता की जा रही है। इस पर तहसीलदार ने विके्रता रवि जायसवाल को कड़ी चेतावनी दी और निर्देशित किया कि भविष्य में जनता के साथ सौम्य व्यवहार रखते हुए समय पर एवं पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए। तत्काल प्रभाव से दुकान का ताला खुलवाकर वितरण कार्य आरंभ कराया गया। तहसीलदार ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि महिलाओं एवं वृद्धजनों को प्राथमिकता के आधार पर राशन वितरण किया जाए।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *