Singrauli News: नौकरी के लिए अजंता राधा कंपनी के यहां उमड़ा जनसमूह
293 विभिन्न पदों के विरूद्ध हजारों बेरोजगार लाईन में लगे

सिंगरौली । एनसीएल परियोजना ब्लॉक-बी गोरबी में ओबी कंपनी अजंता राधा ने विभिन्न ट्रेडो के स्टाफ की भर्ती शुरू किया है। आज दिन सोमवार को कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर उक्त ओबी कंपनी ने कर्मचारियों के भर्ती चयन के लिए शिविर लगाया था। जहां भारी संख्या में युवा बेरोजगार शिविर में पहुंचे। इस दौरान दलाल भी शिविर का परिक्रमा करते रहे।
दरअसल एनसीएल ब्लॉक-बी गोरबी स्थित नीरज चोपड़ा स्टेडियम में अजंता राधा कंपनी द्वारा भर्ती प्रक्रिया जारी है। करीब 293 अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे है। सुबह से ही स्टेडियम में युवाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर ये भर्ती प्रक्रिया चल रही। नौकरी पाने के लिए सुबह से ही युवाओं की कतार लगी थी। लेकिन इस बीच दलाल भी सक्रिय दिखे। अपना-अपना दबदबा बनाने के लिए शिविर परिसर में दलाल परिक्रमा करते नजर आये। हालांकि कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद दलाल भी बेचैन नजर आये। वहीं इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किया गया। गोरबी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी।




