मध्य प्रदेश

Singrauli News: मोबाइल चोरी के शक में युवक को पेड़ में बांध कर बेरहमी से पिटाई 

माड़ा पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों के विरूद्ध दर्ज किया अपराध, तलाश जारी

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सितुलखुर्द गांव में पिछले दिनों मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को बंधक बनाकर जमकर धुनाई किया। बेरहमी से पिटाई करने का किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस हरकत में आई और आधा दर्जन आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार माड़ा थाना क्षेत्र के सितुलखुर्द गांव में 25 अक्टूबर को छठ के कार्यक्रम में एक युवक का मोबाइल गुम गया। जहां इस शक के आधार पर सितुलखुर्द निवासी युवक धर्मेन्द्र शाह पिता हंशलाल शाह उम्र 30 वर्ष को गनियारी लाया और पेड़ में बांध कर आधा दर्जन आरोपियों ने लाठी-डण्डे से बेरहमी से पिटाई करने लगे और जब तक युवक अचेत नही हो गया, तब तक पिटाई जारी रही। इस पिटाई का वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। माड़ा टीआई शिवपूजन मिश्रा ने एसडीओपी गौरव पाण्डेय आईपीएस के निर्देश पर वीडियों की शिनाख्त कराया। साथ ही मारपीट करने वाले आरोपियों की भी पहचान की गई। पुलिस ने आरोपी जमादार पिता सूरजलाल शाह उम्र 45 वर्ष, सत्यम शाह पिता जमादार शाह उम्र 18 वर्ष, कृष्णा शाह पिता बुद्धलाल शाह उम्र 21 वर्ष, आशीष शाह पिता लालचन्द्र सेन उम्र 23 वर्ष, चंदन शाह पिता गुड्डू शाह व एक बाल अपचारी सभी निवासी गनियारी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुये आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इनका कहना है:-

25 अक्टूबर को युवक छठ के कार्यक्रम में गया था। जहां मोबाइल की चोरी हो गई थी, उसी के शक में युवक को कोतवाली थाना क्षेत्र के गनियारी में ले जाकर मारपीट की गई है। फिलहाल युवक की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछतांछ जांच की जा रही है।

गौरव पांडेय

एसडीओपी, मोरवा

००००००

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *