मध्य प्रदेश

Singrauli News : ऊर्जाधानी में चार घंटे बारिश ने किया जलमग्न

बैढ़न शहर के कई घरों व दुकानों में घुसा पानी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त, सड़के व नालियां भी लबालब

Join WhatsApp group

सिंगरौली । आज दिन शुक्रवार की दोपहर तक रूक-रूक कर एवं 2 बजे के बाद से तेज चमक-गरज के साथ करीब चार घंटे से लगातार हुई बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खेत-तालाब व सड़के जहां लबालब पानी से भर गये। बैढ़न इलाके के नालियां भी उफान पर आ गई। इस दौरान राजीव कॉम्पलेक्स समेत कई दुकानों में जल भराव हो गया। आज के इस बारिश ने पिछले कई दशको पूर्व के रिकॉर्ड तोड़ दी है।

दरअसल पिछले एक सप्ताह से मौसम आये दिन करवट बदल रहा है। आज दिन शुक्रवार की अल सुबह से ही आसमान में काले बादल मड़रा रहे थे कि सुबह करीब 9 बजे से रूक-रूक कर समूचे ऊर्जाधानी में बारिश का दौर शुरू हो गया। हालांकि बीच-बीच में बारिश थम जा रही थी, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद से समूचे ऊर्जाधानी में तेज चमक-गरज के साथ मूसलाधार बारिश के दौर जो शुरू हुआ, वह शाम 6 बजे तक चलता रहा। इस दौरान जिला मुख्यालय के साथ-साथ आसपास के जयंत, विंध्यनगर, नवानगर, मोरवा, अमलोरी, खुटार, परसौना, बरगवां, रजमिलान, रौंदी, माड़ा, चितरंगी, देवसर, सरई, बंधौरा, कचनी समेत पूरा इलाका पानी-पानी हो गया। चारों तरफ बारिश का पानी ही नजर आ रहा था। नदी-नाले उफान पर आ गये। साथ नगर निगम क्षेत्र सिंगरौली के बैढ़न, गनियारी मुख्य बस्ती, विश्वकर्मा मोहल्ला, हिर्रवाह, शांति नगर मोहल्ला, बलियरी समेत काली मंदिर मार्ग, पुरानी सब्जी मण्डी, राजीव कॉम्पलेक्स, बस स्टैण्ड बैढ़न की नालियां इस तरह उफान पर आई कि सड़क पर घुटने तक पानी चलने लगा। नालियों का पानी राजीव कॉम्पलेक्स के कई दुकानों में जल भराव हो गया। हालांकि तेज चमक-गरज से किसी भी प्रकार की जन हानि होने की जानकारी नही है।

Singrauli News : ऊर्जाधानी में चार घंटे बारिश ने किया जलमग्न

राजीव कॉम्पलेक्स में घुटने तक जमा हुआ पानी

अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड बैढ़न के समीपी राजीव कॉम्पलेक्स परिसर एवं चौपाटी में इस तरह जल भराव हुआ कि वहां के दुकानदार, ठेला व्यवसायी परेशान हो गये। यही नही कॉम्पलेक्स के आसपास करीब घुटने तक पानी जमा हो गया। यही हाल हिर्रवाह मार्ग का था। जहां पानी के निकासी के अभाव में सड़के भी जलमग्न हो गई। चार घंटे के मूसलाधार बारिश से ऊर्जाधानी वासी काफी परेशान हो गये थे।

Singrauli News : ऊर्जाधानी में चार घंटे बारिश ने किया जलमग्न

वार्ड 39 के कई घरों में हुआ जल भराव

ननि के वार्ड क्रमांक 39 बैढ़न-विंध्यनगर मुख्य मार्ग का पानी कई घरों में इस तरह भरा कि घरों के परिवारों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जबकि हाल ही में इंडियन बैंक के सामने अयाज टाल विंध्यनगर मार्ग में लाखों रूपये की लागत से नालियों का निर्माण कराया गया था, इसके बावजूद पानी की समुचित निकासी न होने से जगह-जगह जल जमाव होने पर लोग नगर निगम सिविल डिपॉर्टमेंट के अमले को कोसते नजर आये।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *