मध्य प्रदेश

Singrauli News: चितरंगी क्षेत्र के एक सैकड़ा गांवों में 30 घंटे से बिजली गुल

विद्युत वितरण केन्द्र के कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ बढ़ रहा असंतोष

Join WhatsApp group

चितरंगी । चितरंगी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था काफी चरमराई हुई है। आरोप है कि विद्युत वितरण केन्द्र के कनिष्ट अभियंता के घोर लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। यहां के आये दिन बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त रहती है। पिछले 30 घंटे से चितरंगी नगर समेत आसपास के डेढ़ दर्जन गांवो को छोड़ करीब एक सैकड़ा गांवों की बिजली गुल है।
दरअसल चितरंगी क्षेत्र के बिजली व्यवस्था पिछले करीब चार महीने से अस्त-व्यस्त है। आरोप है कि विद्युत वितरण केन्द्र के कनिष्ठ अभियंता उपभोक्ताओं को बिजली व्यवस्था बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने में अब तक नाकाम रहे हैं। जिसके चलते विद्युत वितरण व्यवस्था चरमराने से विद्युत उपभोक्ताओं का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले दिन सोमवार के आधी रात से ही चितरंगी बाजार छोड़कर अन्य गांवों की बिजली गुल है। धरौली, पोड़ी, लमसरई समेत बगदरा अंचल के करीब एक सैकड़ा गांवों की बिजली गुल होने से उपभोक्ता लगातार एमपीईबी के उदासीन अमले को कोस रहे हैं। उनका आरोप है कि जब से सब स्थानीय स्टेशन चितरंगी में कनिष्ठ अभियंता की पदस्थापना हुई है, तभी से बिजली व्यवस्था चरमाई हुई है। उपभोक्ताओं के द्वारा कनिष्ठ अभियंता के यहां शिकायत की जाती है तो वे तरह-तरह के बहाने मारने में माहिर हैं। साथ ही उपभोक्ता का यह भी आरोप है कि कनिष्ठ अभिंयता बिजली के गुल होने से झूठ बोलने में कोई कोर कसर नही छोड़ती। उनकी झूठ बोलने की आदत हो चुकी है। उपभोक्ताओं ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *