मध्य प्रदेश

Singrauli News: बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही हरिजन बस्ती की महिलाएं आयुक्त से की मुलाकात 

बस्ती में रोड, लाइट सहित बुनियादी सुविधाओं का अभाव, आयुक्त ने कहा जल्द ही निराकरण का करूंगी प्रयास 

Join WhatsApp group

सिंगरौली। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 36 तेलगवां हरिजन बस्ती आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा हैं। यहां अब भी लोग बिजली, सड़क नहीं होने से वार्ड के लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं। अब वार्ड की आधा दर्जन महिलाएं नवागत आयुक्त सविता प्रधान से मुलाकात कर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।

बता दे कि एनटीपीसी विंध्यनगर से करीब 1 किलोमीटर दूर वार्ड क्रमांक 36, तेलगवां के हरिजन बस्ती में नगर निगम ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करवा पाई है। यह हरिजन बस्ती कोई नई बस्ती नहीं है, बल्कि करीब 15 साल पहले से लोग यहां रह रहे हैं। सुविधाओं की कमी के चलते लोगों को प्रतिदिन की सहूलियत के लिए प्रशासन एवं संबंधित विभाग का दरवाजा खटखटाया । इसके बावजूद परेशानी का अंत तो दूर कोई बदलाव भी नहीं हो पाया है। ऐसे में लोगों में असंतोष होना स्वभाविक है। सड़क और बिजली नहीं होने से अब महिलाएं कलेक्टर की जनसुनवाई सहित ननि आयुक्त से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। महिलाओं ने कहा कि चुनावी मौसम में वोट के लिए पहुंचे नेता सड़क बिजली उपलब्ध कराने के लिए लुभावने वादे जरूर किया, लेकिन वर्षो से मौजूद असुविधाओं एवं परेशानियों को जड़ से दूर होने की लोगों की उम्मीद अभी तक पूरी नहीं हुई है। महिलाओं ने कहा कि बरसात कि दिनों में रोड न होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है, जबकि बस्ती से रोड की दूरी महज 20 मीटर है। आधा दर्जन महिलाओं ने आयुक्त से मांग है कि उनकी रोजमर्रा की परेशानियों को तत्काल दूर करने की दिशा में कार्य किया जाएं। महिलाओं की समस्या सुनने के बाद आयुक्त सविता प्रधान ने महिलाओं को आस्वस्थ करते हुए कहा कि बुनियादी सुविधाएं अभी तक क्यो उपलब्ध नहीं हो सकी, इसकी जानकारी अधिकारियों से लेकर कुछ कह पाएंगे। जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण का प्रयास करूंगी।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *