मध्य प्रदेश

Singrauli News : गोपद नदी में बोरे में बंद मिला एक अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका से फैली सनसनी

शिनाख्त कराने में जुटी लंघाडोल समेत सरई थाना व भुईमाढ़ की पुलिस 

Join WhatsApp group

सरई। आज दिन शनिवार की सुबह गोपद नदी के तट पर उस वक्त सनसनी फैल गई। जब धोरबंधा गांव के कुछ ग्रामीणों को नदी के बीच एक बोरा बहता हुआ दिखाई दिया। जब पास जाकर देखा गया तो उस बोरे से किसी इंसान का पैर बाहर निकला हुआ था। यह नजारा देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

उक्त घटना की सूचना मिलते ही सरई और भुईमाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में लंघाडोल पुलिस भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। चूंकि घटनास्थल दो प्रशासनिक सीमाओं के बीच में था, इसलिए स्थिति को स्पष्ट करने के लिए वन विभाग और राजस्व टीम की मदद से स्थल की नाप-जोख कराई गई। जांच में पुष्टि हुई कि शव लंघाडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। उल्लेखनीय है कि सरई थाना क्षेत्र के गोरा गांव से 23 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र साहू पिछले कुछ दिनों से लापता हैं, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज है। जब अज्ञात शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली तो वे भी मौके पर पहुंच गए। लंघाडोल पुलिस ने बोरा काटकर शव को बाहर निकाला और पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया। शव बुरी तरह सड़ चुका था, बावजूद इसके परिजनों ने गहनता से निरीक्षण कर यह स्पष्ट किया कि शव पुष्पेंद्र का नहीं है। इसके बाद लंघाडोल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरई भेज दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि शव को बोरे में बंद कर नदी में फेंका गया था। घटनास्थल पर भुईमाढ़ थाना प्रभारी डीडी सिंह, मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस, देवसर एसडीओपी राहुल कुमार सैयाम, लंघाडोल थाना प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे सहित पुलिस बल की मौजूदगी रही।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *